हरदोई, सितम्बर 16 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर चौराहा से संडीला मार्ग पर सीएनजी वाहनों की लापरवाह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। परिवहन विभाग और पुलिस की अनदेखी के चलते हालात जस के तस हैं। मंगलवार को प्रताप नगर से संडीला की ओर तेज गति से जा रही सीएनजी ऑटो अधिक सवारी भरी होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि अचानक सड़क पर कुत्ता आने से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। उन्होंने बेनीगंज और प्रताप नगर में निजी अस्पताल में उपचार कराया। चालक पिंटू निवासी मलेहरा भी घायल हुआ है। घटनास्थल साईं धाम मंदिर के पास सूचना पाकर डायल 112 पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल जाने की सलाह दी। सवारी विवेक निवासी सदियापुर ने बताया कि उसने चालक को सवारी अधिक होने की बात कहकर मना किया था। बावजूद जबरन ...