पटना, सितम्बर 22 -- बिहार में कुत्ता भौंकने के विवाद में खून बह गया। एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मार हत्या कर दी। घटना राजधानी पटना के फतुहा की है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी मिली फतुहा थाना क्षेत्र के माल बीघा गांव में रविवार की देर रात्रि धीरज कुमार का कुत्ता अपने बगल के पड़ोसी पप्पू कुमार को देखकर भोंकने लगा। इस छोटी सी बात को लेकर पप्पू और धीरज के बीच कहा सुनी हो गई। धीरज ने पप्पू को पीट दिया। गुस्से में पप्पू अपने घर गया और कट्टा लेकर आ गया। बात होते-होते उसने धीरज पर गोली चला दी। वह जख्मी होकर गिर गया। यह देखकर कई लोग जु...