लखनऊ, जुलाई 4 -- वृंदावन योजना में कुत्ते ने अधिवक्ता को दौड़ा लिया। बचकर भागे और कुत्ते पालने वाले पूर्व डीआईजी के घर पर विरोध जताया। इसके पर पूर्व डीआईजी के बेटे ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी। छीनाझपटी में उनके कपड़े फट गए। पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पीजीआई के एल्डिको सौभाग्यम निवासी एडवोकेट अमिताभ कुमार त्रिपाठी के मुताबिक 13 जून को रात में साथी अधिवक्ता सुमित कुमार श्रीवास्तव के चैंबर पर जा रहे थे। अपने घर से आगे बढ़कर पूर्व डीआईजी ज्ञान सिंह के घर के सामने पहुंचे तो उनके कुत्ते ने दौड़ा लिया। आरोप है कि उन्होंने कुत्ते को बांधकर रखने को कहा तो पूर्व डीआईजी के बेटे आदित्य सिंह उन्हें गालियां देने लगे। विरोध पर आदित्य ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनके हाथ- पैर में चोट आई है। मारपीट में उनके गले की रुद्राक...