मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घरवाह गांव के पास शुक्रवार की रात कुत्ता को बचाने में अनियंत्रित बाइक पोल में टकराने से युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के धोबही गांव निवासी 45 वर्षीय राजकुमार बिंद श्रमिक थे। वह शुक्रवार को गांव के ही दिलीप कुमार के साथ पिड़खिर गांव रिश्तेदारी में गए थे। रात लगभग बारह बजे वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही रामपुर-जलालपुर मार्ग पर घरवाह गांव के पास पहुंचे। तभी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारेबिजली के पोल में टकरा गई। हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे दिलीप जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जमाल...