आगरा, जुलाई 9 -- जिला अस्पताल में कुत्ता, बंदरों द्वारा हमला कर काटने के शिकार मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे एंटी रैबीज के इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है। कुत्ते व बंदरों के काटने के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा इंजेक्शनों की मांग की है। विभाग के मुताबिक बीते छह माह में जिला अस्पताल में 38000 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है। शहर और कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बंदरों व कुत्तों के काटने के मामले काफी बढ़ गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सक्सैना के मुताबिक एक दिन में 70 से 80 लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लग रहे हैं। गर्मी के मौसम से पहले कुत्ते काटने से घायल 40-50 मरीजों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लग रहे थे। जिला अस्पताल में भी रोजाना एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने की व्यवस्...