लखनऊ, जनवरी 7 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के तहत नगर निगम दो बड़े शेल्टर होम बनाने की तैयारी में है। कुत्तों के लिए 1000-1000 क्षमता वाले दो आधुनिक डॉग शेल्टर होम बनाए जाएंगे। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने नगर निगम की प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) को पत्र लिखकर दो अलग-अलग स्थानों पर डॉग शेल्टर निर्माण के लिए 3.25 एकड़ से लेकर 4 एकड़ तक की भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बड़े और सुव्यवस्थित शेल्टर होम बनाए जाने के लिए पर्याप्त भूमि आवश्यक है, ताकि वहां आवारा कुत्तों को रखने, इलाज, नसबंदी और देखरेख की समुचित व्यवस्था की जा सके। इससे पहले महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में भी डॉग श...