ज्ञान प्रकाश, जुलाई 27 -- महंगा कुत्ता पालने के शौक के साथ एक नागरिक का कर्तव्य भी निभाना होगा। आने वाले समय में कुत्ते को घर के बाहर टहलाने ले जा रहे हैं तो 'माउथ गार्ड' लगाकर ले जाना होगा। ऐसे में चेन हाथ से छूट भी गई तो कुत्ता किसी और को काट नहीं पाएगा। राजधानी लखनऊ में नगर निगम जल्द ही यह नियम बनाकर लागू करने की तैयारी में है। हाल के दिनों में राजधानी में कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर महीने औसतन 300 लोग पालतू कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। शहर में सिर्फ 10 हजार लोगों ने ही अपने पालतू पशु का पंजीकरण कराकर लाइसेंस लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पालतू कुत्तों की संख्या 60 हजार या इससे अधिक हो सकती है। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के अनुसार पालतू पशुओं के हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इसको देखते हुए यह...