खरगौन, अगस्त 28 -- रिपमध्यप्रदेश के खरगोन में आरआई स्तर के एक पुलिस अधिकारी ने कुत्ता गुम होने पर आरक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में आदिवासी संगठन जयस ने खंडवा बड़ोदरा हाइवे पर पीड़ित आरक्षक और उनकी पत्नि की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए, चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। बुधवार दोपहर हुए इस हंगामे के बाद देर शाम खरगोन एसपी ने पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपी आर आई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं अब इस पूरे मामले की जांच भी अन्य जिले के एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जाने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि, मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह पूरी कार्रवाई की गई है । खरगोन पुलिस लाईन में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ कुश...