मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अघोरिया बाजार के पास रविवार को कुत्ता को बचाने में बाइक सवार दो युवक गिरकर जख्मी हो गये। इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक की स्पीड तेज थी। इसी बीच कुत्ते के सामने आ जाने के कारण बाइक सवार युवक ने नियंत्रण खो दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...