अररिया, अगस्त 3 -- शनिवार की अहले सुबह करीब 4.30 बजे की घटना सैलूस में घुसकर आगे सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी चालक व खलासी सकुशल ट्रक से निकला बाहर भरगामा, एक संवाददाता भरगामा के सुकेला मोड़ पर शनिवार की अहले सुबह सिलीगुड़ी से सहरसा जा रही सीमेंट लदा ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या: यूपी 52 टी 7272) सड़क पर अचानक आए एक कुत्ते को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण वह सड़क किनारे स्थित सुरेन्द्र ठाकुर के सैलून को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी। हालांकि चालक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और चालक व सहचालक दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुकेला मोड़ पर वक्रता अधिक होने के कारण पहले भी कई बार सड़क दुर...