फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना रामगढ़ में आम्बेडकर पार्क के निकट रहने वाली युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके घर पर दो पालतू कुत्ते हैं। वह अपने गांव गई थी तभी पीछे कुत्ता रस्सी खोलकर बाहर आया और गंदगी कर दी। महिला का कहना है कि गंदगी को साफ करने की कहकर सुबोध कुमार का भतीजा घर से बाहर आया और उसकी बेटी से कहासुनी करने लगा। इसके बाद उससे छेड़छाड़ करते हुए कहा कि अभी इस गंदगी को साफ कर। जब परिवार के लोग निकलकर आए तो उनके साथ भी धक्कामुक्की कर दी। युवती ने अपनी बेटी के साथ हुई अभद्रता को लेकर और मारपीट के मामले में सुबोध कुमार, उसके बेटे अमोल, आशू और सुबोध के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...