गोड्डा, जुलाई 13 -- मेहरमा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबड्डा थाना के ग्राम ढोढ़ा निवासी डब्लू मंडल के आठ वर्षीय पुत्र आरव कुमार की मौत कुत्ता के काटने से इलाज के दौरान शनिवार की रात पटना में हो गई। इससे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। रविवार को जब शव गांव पहुंचा तो गांव में मातम पसर गया। मृतक के परिजन ने बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। संभवतः खेल-खेल में उसका पैर वहां मौजूद कुत्ते के ऊपर पड़ जाने की वजह से ही पैर में काट लिया होगा। जिसका पता पूरे शरीर में विष फैल जाने के बाद लग सका। घटना पूर्व की बताई जाती है। शायद डर की वजह से बच्चे ने घटना की जानकारी नहीं दी। जब जहर पूरे शरीर में फैल गया और उसका लक्षण दिखने लगा तो आनन फानन में बच्चे को सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर र...