प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- प्रतापगढ़। कुत्ता काटने से पीड़ित दो बच्चों की रेबीज की वैक्सीन लगवाने के बाद भी 10 दिन के भीतर मौत हो जाने के मामले की जांच के लिए सीएमओ ने चिकित्सकों की टीम गठित की है। टीम ने शनिवार को कोतवाली देहात के पूरे रायजू, व सिटकहा गांव जाकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। कुत्ता काटने के समय से लेकर मौत तक के बीच आए लक्षणों सहित कई बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद टीम ने सुखपालनगर पीएचसी जाकर वैक्सीन का रिकॉर्ड चेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...