कटिहार, दिसम्बर 14 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि शनिवार की शाम प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत बेलवा महाल्दार टोला में एक पागल कुत्ता ने आधे दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे कि एक बकरी को काटकर पागल कुत्ता भाग रहा था। महाल्दार टोला के पास कुत्ता दौड़ते हुए बारी-बारी से लोगों पर झपटने लगे तथा आधे दर्जन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया। इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि कुत्ता कटने से चार लोग घायल हुए हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कर दी गई है। तथा रेबीज के इंजेक्शन दे दिए गए हैं। दो लोगों की स्थिति नाजुक हैं। जिसमें हदीया बानो (70 ) तथा हेनु महाल्दार (65) शामिल है। तथा सुबन महाल्दार (65) अंगद महाल्दार (17...