किशनगंज, जुलाई 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के के गांगी गांव के पांच बच्चों को आवारा कुत्तओ ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज लाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर एवं कर्मी की लापरवाही की बात कह कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू में मामले की शिकायत जिला पदाधिकारी विशाल राज से किया ।ईमान अली चिंटू ने बताया कि सोमवार 11 बजे दिन से परिजन भटकते रहे, लगभग 2 बजे सांसद के कार्यालय में सूचना मिलते ही मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस किशनगंज इमाम अली चिंटू और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरफराज खान रिंकू और जब पहुंचे तो देखा के बच्चों कि स्थिति बिगड़तीं जा रही थी, सिर्फ एक इंजैक्शन ही लगा था, बाकि जो मुख्य इंजैक्शन बच्चों को लगना था, तैनात डाक्टर ने बताया यह इंजेक्शन भागल...