सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान। सदर अस्पताल में इन दिनों एआरवी के लिए प्रतिदिन पचास से अधिक नए रोगी पहुंच रहे हैं। सभी को डॉक्टर के परामर्श पर एआरवी का डोज दिया जा रहा है। सोमवार को भी एआरवी के लिए सुबह से ही काउंटर पर कतार लगनी शुरू हो गई थीं। पहली पाली के दोपहर के दो बजे तक नए करीब 35 जबकि पुराने करीब 45 मरीज एआरवी के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि कुत्ता, बिल्ली व बंदर के काटने के बाद वैक्सीन का पहला, दूसरा व तीसरा डोज लेने मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग सभी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...