नोएडा, मई 5 -- -गंभीर रूप से घायल महिला का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज-1 सोसाइटी में सोमवार सुबह सैर रही महिला को पालतू कुत्ते ने खदेड़ दिया। खुद को बचाने के चक्कर में लगभग 10 फीट ऊंचे पोडियम से नीचे गिर गई। पति के मुताबिक इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। सोसाइटी के एनटू टावर स्थित फ्लैट नंबर-507 में पिछले तीन वर्ष से 37 वर्षीय महिला अथर परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी दो छोटी बेटी हैं। पति ने बताया कि अथर सोमवार सुबह करीब नौ बजे रोजाना की तरह सोसाइटी में पोडियम पर घूम रही थीं, तभी सामने से एक महिला पालतू कुत्ते को लेकर आते दिखाई दी। अथर को देखकर कुत्ता उनकी ओर भौंकते हुए काटने के लिए दौड़ा। कुत्ते को अपनी ओर आता देख अथर डर गईं और खुद को...