बाराबंकी, मार्च 2 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रविवार को कुत्तों का आतंक कम रहा। इस दौरान जहां सूरतगंज सीएचसी में मात्र दो मरीज ही कुत्ता काटने से घायल होकर पहुंचे। वहीं सीएचसी फतेहपुर में मरीजों की संख्या शून्य रही बीते एक हफ्ते में मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में कुत्तों ने एक के बाद करके करीब सौ लोगों को काटा था। जिसे लेकर ग्रामीणों में भय व दहशत व्याप्त थी। रविवार को एक हफ्ते के बाद कुत्ता काटने की घटनाएं कुछ थमी। सूरतगंज सीएचसी पर ढखवा मजरे गोसाईंपुरवा निवासी अवधेश (35) घर के बाहर बैठे थे कि अचानक उन्हें कुत्ते ने काट लिया। घायल अवधेश तत्काल सीएचसी पहुंचे और इलाज कराकर इंजेक्शन लगाया। इसी प्रकार विमला (25) पुत्री मैकू निवासी मसुरिहा भी कुत्ता काटने से घायल होकर सीएचसी पहुंची। डाक्टरों ने घाव का उपचार कर उन्हें इंजेक्शन ल...