जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस द्वारा दक्षिण पूर्व जोन के लोको ट्रेनिंग सेंटर में अब ट्रेन चालकों को कुत्ता और सांप के काटने से बचाव का उपाय बताया जाएगा। ट्रेनिंग में कोलकाता के दोनों रेलवे मुख्यालय के अलावा बिलासपुर और भुवनेश्वर जोन के भी लोको पायलट शामिल होंगे। सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि लोको पायलट को सांप के बीच से बचाव का उपाय बताया गया है लेकिन कुत्ता काटने से बचाव का उपाय पहली बार दी जाएगी क्योंकि कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...