जहानाबाद, मई 24 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भैख पंचायत के कुत्तवनचक गांव में आहार की खुदाई कराई जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा डीडीसी को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की गई है। आवेदन में बताया गया है कि उस आहार की खुदाई पिछले वर्ष मनरेगा के माध्यम से किया गया था। जिस पर लाखों की निकासी हुई थी। फिर उसी बाहर को जल छाजन योजना से खुदाई की जा रही है। जिसके कारण व्यर्थ में पैसे की बर्बादी हो रही है। आहार पहले से ही 30 फीट गहरा है। अधिक गहरा होने के कारण बरसात में पानी भरने पर वह खतरनाक हो सकता है। जिस के कारण कोई भी व्यक्ति पानी में डूब सकता है। आवेदक रितेश कुमार ने बताया कि खुदाई के साथ मिट्टी को बेचा जा रहा है। आहार की खुदाई का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वह पहले से ही गहरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...