पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में लवारिश कुतों का आतंक रोकने में अबतक सफलता नहीं मिल पाई है। सोमवार को पलामू जिले में 38 लोगों को लावारिश कुतों ने काट लिया है। दूसरी तरफ हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में लवारिश कुत्तों के झुंड ने 12 भेड़ों को काट कर मार डाला है। पशुपालक रामप्रवेश पाल ने बताया कि कुतों के झुंड ने अचानक भेड़ों पर हमला कर दिया और 12 भेड़ों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे सभी मौत हो गई। पलामू जिले में सोमवार को जिन 38 लोगों को कुतों ने काट लिया है, उसमें सर्वाधिक 15 मेदिनीनगर क्षेत्र से हैं। हुसैनाबाद में 13, हरिहरगंज में तीन, छतरपुर में दो, पाटन में दो, सतबरवा में दो और विश्रामपुर में एक व्यक्ति को कुतों ने काटा है। प्रभावित होने वालों मे सबसे ज्यादा बच्चे व युवा हैं। हुसैनाबाद नगर पंचायत म...