नई दिल्ली, मई 27 -- पूर्वोत्तर के एक और राज्य की राजधानी तक ट्रेन पहुंच गई है। मिजोरम की राजधानी आइजोल तक कुछ ही दिनों में ट्रेन से पहुंचा जा सकेगा। आइजोल को बैराबी-सैरांग लाइन से जोड़ दिया गया है। कोलासिब जिले के का बैराबी असम की सीमा के पास है। अब तक यहीं तक ट्रेन पहुंचती थी। वहीं सैरांग आइजॉल के पास ही एक कस्बा है। शहर से इसकी दूरी केवल 20 किलोमीटर है। एक अधिकारी के मुताबिक 17 जून के बाद बैराबी-सैरांग लाइन का औपचारिक उद्घाटन हो सकता है। फिलहाल इस लाइन पर ट्रायल रन चल रहा है। उन्होंने बताया, कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी इसी सप्ताह इस रेल लाइन की जांच करने वाले हैं। इसके बाद ही उद्घाटन की तारीख निश्चित की जाएगी। रेल लाइन के आसपास थोड़ा बहुत काम बाकी है जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा। बता दें कि सीआरएस के ऑडिट के बाद ट्रेन का संचालन आम तौर पर शुरू ...