सीवान, मई 14 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और मामले को शांत कराया गया। इस मामले में एक पक्ष से तारिक जीशान ने आवेदन देकर बताया कि सोमवार को लगभग ढाई बजे जब वो गोपालपुर से लौट रहे थे तो तीन बाइक सवार उनका पीछा करते हुए कुतुब छपरा मोड़ तक आए। जब उन्होंने पीछे आने का कारण पूछा तो गाली देते हुए सभी लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में जिशान को आंख के पास चोट आया और टांके पड़े। उन्होंने 4 नामजद समेत 8-10 लोगों को मारपीट का अभियुक्त बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से यई चौधरी ने आवेदन देकर बताया कि चिमनी से कम कर लौटने के क्रम में उनका एक्सीडेंट हो गया। जब दरवाजे पर पूछने गए तो दूसरे पक्ष ने मारपीट की। इस मामले में 3 नामजद समेत 8-...