अमरोहा, जून 9 -- नौगावां सादात। क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर में तेंदुए को लेकर बना खौफ बरकरार है। नींद से जागे वन अफसरों ने तेंदुए और शावकों को पकड़ने के लिए अब सोमवार को जंगल में दो पिंजरे लगाए हैं। पूरे मामले में प्रशासनिक अफसरों की फटकार के बाद से वन अफसरों के बीच हड़कंप मचा है। कुतुबपुर हमीदपुर में शनिवार सुबह करीब 11 बजे तेंदुए ने किसानों पर हमला बोल दिया था। हमले में छह किसान बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, किसानों पर हमले के बाद गुस्साई भीड़ ने घेरने के बाद तेंदुए को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। हंगामे के बाद देर रात में जाकर कहीं मामले में डिप्टी रेंजर राजीव वर्मा की तहरीर पर ग्राम प्रधान बृजेश के भाई राजेश कुमार के अलावा गांव निवासी राजू सैनी व धर्मवीर समेत अज्ञात ग्राम...