मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- मीरापुर के कुतुबपुर गंगनहर पुल पर शिवभक्तों की सेवा के लिए कावड़ सेवा शिविर का मुख्य यजमान समाजसेवी विजेन्द्र गुडडू निर्वाल ने हवन के बाद भगवान शिव की आरती कर शुभारंभ किया। कुतुबपुर गंगनहर पुल पर प्रत्येक वर्ष शिवभक्तों की सेवा के लिए लगने वाले कावड़ सेवा शिविर का शुक्रवार को हवन व पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया। आठवें विशाल कांवड़ सेवा शिविर में सर्वप्रथम समाजसेवी गुडडू निर्वाल ने हवन व पूजन कराया। हवन में सैकड़ों लोगों ने शिवभक्तों की सकुशल यात्रा सम्पन्न करने की कामना के लिए सामूहिक आहुति दी। पंडित सचिन शर्मा घटायन ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन सम्पूर्ण कराया। इसके बाद समाजसेवी गुडडू निर्वाल ने भगवान श्री गणेश,भगवान शिव व हनुमान जी की विशेष आरती कर अखंड ज्योत जलाकर शिविर का शुभारंभ किया।इस दौरान हलवे के विशेष प्र...