सीवान, अगस्त 7 -- गोपालपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी महिला नजमा खातून ने अपने पट्टीदार व उनके रिश्तेदारों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने हुसैनगंज थाने में दिए गए आवेदन के माध्यम से बताया कि 14 जुलाई को उनके पट्टीदार व रिश्तेदार के चार लोग जबरन उनके घर में घुस आए और मारपीट की। महिला के गले से चेन व तकिए के नीचे रखे नगद रुपये भी ले गए। जाते जाते सभी ने महिला को केस मुकदमा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...