भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शराब की खरीद बिक्री और भंडारण की सूचना पर बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज पहुंची उत्पाद विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम में शामिल पदाधिकारियों और जवानों के साथ हाथापाई भी की। घटना शनिवार रात की है। घटना को लेकर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बबरगंज थाना में केस दर्ज कराया है। बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि केस में कई लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पहुंचते ही लोगों ने विरोध किया, पकड़े गए आरोपी को छुड़ा ले गए उत्पाद विभाग की टीम को शराब की खरीद बिक्री की सूचना मिली थी। जब उनकी टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो उन्हें देखते ही स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि उनके विरोध के बीच भी पदाधिकारी ...