भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर। रविवार की देर शाम को बबरगंज थानाक्षेत्र के कुतुबगंज दुर्गा मंदिर के पास एक घर में 14 वर्षीय लड़के ने खुदकुशी कर ली। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था। सूचना मिलने पर बबरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि काफी देर बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले स्वजनों ने शव उतार लिया था। दुपट्टा का फंदा लगा पंखे से लटक गया था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। उसके पिता का निधन बहुत पहले हो गया था। शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...