मुंगेर, सितम्बर 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर के बाढ़ग्रस्त कुतलूपुर एवं जाफरनगर में एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है। जल स्तर में कमी आने के बाद शुक्रवार की देर रात कुतलूपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 हरी बाबू टोला में चार लोगों का घर गंगा में समा गया। ये घर अजय पासवान, संपति पासवान, लक्ष्मण पासवान, गुणसागर पासवान के थे। शुक्रवार की देर रात पुन: कटाव शुरू होने से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने अविलंब कटाव रोधी कार्य चलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों का घर गंगा नदी में समाहित हुआ है, उसे अविलंब पुनर्वासित करने की व्यवस्था किया जाए। गौरतलब है कि एक महीने पहले भी कुतलूपुर तथा जाफरनगर में कटाव की समस्या उपन्न हुई थी, जिसमें कुतलूपुर के दर्जनों घर गंगा नदी में समाहित हो गया था। बाढ़ के कारण कटाव रोकने में बाढ़ नियंत्रण ...