मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कुतलूपुर और जाफरनगर में गंगा किनारे हो रहे कटाव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कभी तेज तो कभी धीरे-धीरे, लेकिन कटाव का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुतलूपुर में जहां अबतक एक दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समा चुके हैं, तो वहीं सैकड़ों हेक्टेयर जमीन कटाव में विलिन हो चुके हैं। शनिवार को कुतलुपुर में एक बार फिर से तेज कटाव शुरू होने ग्रामीण दश्हशत में आ गए। करीब 25 से 30 फीट जमीन गंगा नदी में कट कट कर समा गई। कटाव से गंगा किनारे बसे हरि बाबू टोला वार्ड नंबर 6 पर संकट मंडरा रहा है। 6 महीने पहले हुआ था 13 करोड़ की लागत से कटावरोधी कार्य : हरी बाबू टोला वार्ड संख्या 6 में छह महीने पहले 13 करोड़ रुपए की लागत से कटाव रोकने के लिए कार्य किया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में किए गए कार्य निष्फल हो गया...