बेगुसराय, अगस्त 28 -- बलिया, एक संवाददाता। सीमावर्ती मुंगेर जिले के कुतलूपुर पंचायत अंतर्गत हरि बाबू टोला में बुधवार की रात गंगा का रौद्र रूप दिखा। गंगा में उफान के चलते एक ही परिवार के आधे दर्जन घर देखते ही देखते गंगा में विलीन हो गए। घर के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकाल पाये। बताया गया है कि परिवार के लोगों की जान बकरी की वजह से बच पाई, नहीं तो पूरे परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवक सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की जान खतरे में पड़ जाती। यह वाकया तब हुआ जब लोग रात में अपने घर में सोये हुए थे। बगल से बह रही गंगा की मुख्य धारा ने अचानक देर रात रौद्र रूप धारण कर कटाव करना शुरू कर दिया। घर के बगल में रखी ईंट भर-भरा कर नदी में गिरने के बाद घर में बंधी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुन घर वाले जागे। जागते ही देखा कि धीरे-धीरे घर गंगा ...