मुंगेर, सितम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गंगा पार कुतलुपुर और जाफरनगर पंचायत में गंगा नदी के किनारे कटाव निरोधी कार्य जल्द आरंभ कराने को लेकर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने जल संसाधन विभाग के अपर सचिव को त्राहिमाम संदेश संबंधी पत्र लिखा है। जिसमें बताया है कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार कुतलुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 हरि बाबू टोला के दलित बस्ती और जाफरनगर पंचायत के बाबू बोढन महतो टोला में अत्यधिक कटाव हो रहा है। गंगा कटाव की जद में आकर इन टोला में निवास कर रहे दलित परिवार के घर गंगा की गोद में समा रहे हैं।गंगा कटाव में घर समा जाने के बाद इन दलित परिवार के पास अब सर छिपाने के लिए घर तक नहीं है। डीएम के स्तर से भेजे गए पत्र में विधायक ने जल संसाधन विभाग के अपर सचिव से जल्द से जल्द कटाव न...