मुंगेर, दिसम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना पर गंगापार कुतलुपुर दियारा में छापेमारी की। इस दौरान दियारा में खुले में संचालित अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए वहां से 70 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान 12 ड्राम अर्द्धनिर्मित महुआ को विनष्ट करते हुए निर्मित शराब को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के पहुंचने की सूचना पर शराब बनाने में जुटे सभी लोग दियारा और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। दियारा में खुले आकाश के नीचे देशी शराब की भट्ठी संचालित थी। ऐसे में माफिया की पहचान करने का प्रयास फिलहाल पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...