मोतिहारी, सितम्बर 23 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के कुण्डवा चैनपुर देवी मंदिर, बाजार स्थित देवी मंदिर, हसनपुर, बलुआ, जटवलिया, गुरहनवा,तेलहारा, महंगुआआ आदि स्थानों पर शारदीय नवरात्र का आयोजन किया गया है।प्रथम दिन सभी स्थानों पर भब्य कलश यात्रा निकाल कर पवित्र सरोवर से जल लाया गया। सोमवार सुबह से ही पूजा पंडालों मे बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया।कलश स्थापना के बाद माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी।कलश यात्रा में बाजे गाजे शंख नगाड़े के साथ हजारों लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...