मोतिहारी, नवम्बर 18 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर बाजार के साहु किराना स्टोर्स से 06 नवम्बर को पिस्टल के बल पर लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना मे शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। गिरफ्तार कामोद कुमार व विकास कुमार दोनों कुण्डवा चैनपुर के निवासी हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सिकरहना डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में लूट की घटना के बाद उपलब्ध साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर अपराधियों की शिनाख्त की गयी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि दो अपराधी स्टेशन के पास पिस्टल के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर कामोद कुमार को स्टेशन के पास से बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक वहां से भाग निकला। वहां से भागे विकास...