रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रतिष्ठित यूएन बिजनेस एंड ह्यूमन राइट्स फोरम में आमंत्रित किया गया है। उन्हें इस वैश्विक मंच पर 'व्यवसाय और मानवाधिकार के बीच के संतुलन विषय पर अपने विचार रखने का अवसर मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजित होगा। इसमें विश्वभर के नेता, नीति निर्माता, उद्योग प्रतिनिधि और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल होंगे। झारखंड के आदिवासियों की आवाज रखेंगे कुणाल सारंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा ऐसी नीतियों की वकालत करते हैं जो झारखंड के जनजातीय और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए टिकाऊ और समावेशी विकास ...