हाजीपुर, मार्च 8 -- बिदुपुर/राजापाकर । संवाद सूत्र हाजीपुर में स्थित गैराज के संचालक पप्पू सिंह के हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शनिवार को उस समय नया मोड़ आ गया, जब हत्याकांड में शामिल मंजय पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने बिदुपुर के चौकासन स्थित निर्माणाधीन स्कूल से पप्पू सिंह का शव बरामद किया। यह स्कूल केस का मुख्य आरोपी कुणाल सिंह का है। पिछले चार दिनों से कुणाल पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस को दिए बयान में गिरफ्तार महिला शिक्षिका और कुणाल सिंह ने बताया था कि उन्होंने हत्या के बाद पप्पू सिंह के शव को गंगा में फेंक दिया है। 7 मार्च को दिनभर वैशाली पुलिस और एसडीआरएफ-एनडीआरफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। पुलिस की पूछताछ के दौरान केस के एक अन्य आरोपी मंजय पासवान जो कुणाल सिंह का नौकर भी है। उसने ग्रामीण शंभू सिंह को ...