पटना, दिसम्बर 28 -- शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कहा कि किशोर कुणाल का जीवन समर्पण, सेवा और आध्यात्मिकता का अद्भुत उदाहरण रहा है। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के साथ-साथ शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में महावीर मंदिर न्यास समिति के माध्यम से कई विद्यालयों, चिकित्सालयों और कैंसर संस्थान की स्थापना के लिए सदैव याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...