चंदौली, अक्टूबर 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे के यूरोपियन कॉलोनी के चारों तरफ रेल प्रशासन दीवार खड़ी कर घेर रहा है। इससे कॉलोनी से सटे कुढ़े खुर्द गांव के लोगों का कॉलोनी में जाना बंद हो गया है। इससे नाराज होकर महिलाओं ने रविवार को रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चेताया आवागमन बंद कर देने पर आंदोलन किया जाएगा। कुढ़े खुर्द गांव के लोग यूरोपियन कॉलोनी से होकर बाजार आते जाते है। वहीं गांव के लोग कॉलोनी स्थित बाकले खेल मैदान पर टहलने भी जाते है, लेकिन रेल प्रशासन की ओर से दीवार खड़ी कर दिये जाने से आवागमन ठप हो गया है। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर सकता है। लेकिन आवागमन बंद करना कही से जायज नहीं है। बनारसी यादव ने कहा कि रेलवे के इस रवैये से गांव वाले परेशान है।

हिंदी हिन...