संभल, सितम्बर 12 -- थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव बेरनी के ग्राम प्रधान के भतीजे की शुक्रवार को तालाब में डूबकर मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और नायाब तहसीलदार ने गांव पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। गांव निवासी रामवीर सिंह की पत्नी गांव की प्रधान है। रामवीर सिंह यादव का भतीजा वीरेश (26) पुत्र महावीर सिंह यादव सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था। 10:30 बजे ग्रामीणों ने उसका शव घर से 20 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में उतराता हुआ देखा। शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी मच गई। इसकी जानकारी वीरेश के परिजनों को दी गई। सूचना पर परिजन मौके पहुंचे और किसी तरह वीरेश को तालाब से बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में निजी वाहन से उसे चंदौसी के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसका शव...