मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- कुढ़नी। स्टेशन के पास सोमवार अहले सुबह ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर पहुंची रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। बताया जाता है कि युवक किसी ट्रेन से गिर गया। चोट लगने से उसकी मौत को गई। रेल पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...