मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- फोटो : सतीश जी -सिविल सर्जन बोले-सीएचसी प्रभारी व मैनेजर से लूंगा रिपोर्ट -शौचालयन भवन का का हुलिया बयां कर देता कब से जर्जर मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : तस्वीर में दिख रहा जीर्ण-शीर्ण भवन कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय, यूरिनल व स्नानागार का हिस्सा है। जिसमें जंगल-झाड़ उगे हैं। बाहर से ताले लटक रहे हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए भवन के अंदर अंदर शौचालय, यूरिनल व स्नानागार की सुविधा है, लेकिन अटेंडेंट व समान्य मरीजों के लिए यही काम आता था। सीएचसी का यह शौचालयन कब से बदहाल है भवन का हुलिया बखूबी बयां कर देता है। मलकौनी के प्रदीप राय, अजीत कुमार, कुढ़नी के सोनू कुमार का कहना है कि सीएचसी के अंदर जो शौचालय व स्नानागार हैं वे भी काफी बदहाल हैं। आलम यह है कि उनमें कुंडी नहीं है जिससे दरवाजे खुले ही रहत...