मुजफ्फरपुर, जून 21 -- कुढ़नी। विकसित भारत के अमृत काल के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कुढ़नी गुदरी बाजार, सोनवरसा साह, काजीइंडा चौक एवं माधोपुर सुस्ता बाजार में नुक्कड़ सभाएं की गईं। इसमें पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से लेकर अब तक देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, हर घर जल, पीएम किसान योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता, विशेषकर गांव, गरीब और किसानों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाया है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी फेकू राम, विधानसभा संयोजक अशोक सिंह, कार्यक्रम प्रभारी रंजन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप सहनी, आशुतोष कुमार पासवान,...