मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- कुढ़नी। कुढ़नी स्थित शिव मंदिर पर सावन के चौथे और अंतिम सोमवारी पर 101 फीट लंबे कांवर के साथ भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के वक्त बाबा के जयघोष से वातावरण शिवमय हो उठा। कई वर्ष से शिव मंदिर पर 101 फीट लंबे कांवर से जलाभिषेक किया जा रहा है। यह कांवर शुक्रवार को मंदिर परिसर से चलकर जलबोझी के लिए पहलेजा घाट जाता है। वहां से पदयात्रा करते हुए सोमवार को मंदिर पहुंचते हैं, फिर जलाभिषेक किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...