मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के केरमाडीह गांव में झिटकी पुल की ओर जानेवाली सड़क पर शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें केरमाडीह निवासी निरशन साहनी की छह साल की बेटी अनुष्का कुमारी, आठ साल की आरोही कुमारी और सोनू साहनी की बेटी नैना कुमारी जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चियों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि सुबह नौ बजे तीनों बच्चियां वैन से स्कूल जा रही थी। घर से थोड़ी दूर आगे जाने क बाद वैन पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे में था। चालक मौके से फरार हो गया। थानेदार पुनीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...