मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में रविवार की देर रात पारिवारिक कलह में लखविंद्र पासवान के पुत्र पप्पू पासवान (32) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर में फंदे से लटक रहा था। वह मजदूरी कर जीवन यापन करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक ने दो शादी की थी। पहली पत्नी की किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। दूसरी पत्नी से अक्सर लड़ाई होती रहती थी। वह कुछ दिन पहले कहीं चली गई। इस कारण युवक अवसाद में रहता था। रविवार की रात उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे तीन बेटे और दो बेटी है। थानेदार पुनीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...