मुजफ्फरपुर, जून 11 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक स्थित दो दुकान में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक बाइक पर पहुंचे तीन बदमाशों ने लूटपाट की। सभी बदमाश मुंह पर पहने हुए थे। बदमाशों ने स्थानीय निवासी अभय कुमार की जनरल स्टोर व अनिल कुमार की किराना दुकान को निशाना बनाया। बदमाश पहले जनरल स्टोर में हथियार के बल घुसे और दुकानदार के साथ तीन कर्मी को कब्जे में लिया। इसके बाद बैग में रखे बिक्री के करीब 50 हजार नकद और तीन मोबाइल की लूट की। इसके बाद बगल के किराना दुकान में जाकर दुकानदार अनिल कुमार को पहले चार से पांच थप्पड़ लगाए और गल्ले से करीब पांच हजार नकद लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने भागने से पहले अभय की दुकान का शटर भी गिरा दिया। मौके पर मौजूद समिति गौरी शंकर सिंह, पूर्व पैक्स सुनील सिंह ने घटना को देखते हुए गश्ति बढ़ाने की मांग की ह...