मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- कुढ़नी। थाना क्षेत्र के गेरहुंआ गांव स्थित पुल के पास 24 जुलाई की रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि वैशाली जिले के गोरौल थाने के भानपुर बरेवा निवासी नितेश कुमार व कुढ़नी थाने के शेरपुर रामनाथ निवासी हिमांशु कुमार के पास से लोडेड देसी पिस्टल, तीन कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक जब्त की गई है। दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले थे। वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...