मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या तीन में सोमवार को फैसला सुनाया जा सकता है। इस मामले में आरोपित रोहित कुमार सहनी ट्रायल का सामना कर रहा है। अभियोजन पक्ष की ओर से 15 व बचाव पक्ष की ओर से चार गवाहों का बयान हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद विशेष कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाने की तिथि तय की है। मालूम हो कि 26 मई को कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव की नौ वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला काट दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उसी दिन आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...