मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुढ़नी प्रखंड में बिजली की लगातार गिरती व्यवस्था से नाराज बछवन के ग्रामीणों ने सोमवार को लाइनमैन गुड्डू कुमार को बंधक बना लिया। ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। अपनी मांग का ग्रामीणों ने एक वीडियो भी बनाया। उसे बिजली कंपनी के पदाधिकारियों को भी भेजा गया, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। करीब दो घंटे बाद लाइनमैन से ही मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त कर दिया। मामला कुढ़नी प्रखंड की मधुबन पंचायत के बछवन गांव का है। इस गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर कई माह से खराब है। पुराना होने की वजह से कम क्षमता का है। ग्रामीणों की शिकायत पर कुढ़नी जेई ने उसके साथ एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार तक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका। इस दौरान कई बार ...